बिजनेसः कोरोनाकाल के बाद शेयर बाजार में सोमवार को सबसे बड़ी गिरावट दिखी। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 3692 अंक और निफ्टी 1142 अंकों के नुकसान पर कारोबार करते दिखे। इससे पहले एशिया और यूरोप सहित अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट दिखी थी। टैरिफ का असर ग्लोबल मार्केट पर बखूबी दिख रहा है। अमेरिका के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एसएंडपी 500 फ्यूचर्स के अस्थिर व्यापार में 4.31% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स 5.45% गिर गया, जिससे पिछले सप्ताह के लगभग 6 ट्रिलियन डॉलर (516 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. जापान का निक्केई 7.8% गिरकर 2023 के अंत में देखे गए निचले स्तर पर आ गया, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4.6% बाजार खो दिया दिया है।
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 6%, कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 4.50%, चीन का शंघाई इंडेक्स 6.50% नीचे है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 10% नीचे हैं। NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी करीब 800 पॉइंट (3.60%) गिरकर 22180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।