जालंधर, ENS: देहात में चोरों का आतंक लगातार जारी है। हालात यह हो गए है कि अब चोर नशों की आपूर्ति के लिए मंदिरों को निशाना बना रहे है। वहीं ताजा मामला थाना लांबड़ा के अधीन आते इलाके से सामने आया है। चोर शीतला माता मंदिर को नगदी, गहने सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुजारी द्वारा पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे थाना लांबड़ा के एसएचओ पंकज भनोट पुलिस मामले की जांच में जुट गए।
चोरों ने शीतला मंदिर के अंदर बने कमरे में घुसकर 1 लाख की नकदी, मूर्ति पर चढ़ा चांदी का मुकुट, डीवीआर, इन्वर्टर, सहित कई सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है, जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।