युवक की 13 अप्रैल को होनी थी शादी
मोगाः जिले के मोगा-बरनाला रोड के पास दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात गांव बोडे के पास तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में स्वीफ्ट कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसायटी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां खेतों में पलटी कार से युवकों को बाहर निकाला, लेकिन उसमें 3 युवक मृत पाए गए।
चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा अल सुबह लगभग 2 बजे हुआ, जब कार फुटपाथ से टकरा गई और संतुलन खोकर खेतों में गिर गई। हादसे में शामिल कार में सवार युवकों की उम्र लगभग 30 से 35 साल बताई जा रही है। मृतकों में से 2 युवकों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र सुरजीत सिंह और परविंदर सिंह पिंडर पुत्र राधा कृष्ण के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, हरप्रीत सिंह की 13 अप्रैल को शादी होनी थी।
मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्ट मार्टम के लिए रखवा दिया है। घटना की जानकारी देते हुए थाना मुखी गुरमेल सिंह ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों के बयानों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।