मोगा : जिले के सब-डिवीजन बाघापुराना में ज्ञानी जैल सिंह मार्केट के नजदीक बीती रात चोरों द्वारा एक गन हाउस में चोरी की कोशिश करने की खबर सामने आई है। गुरुद्वारा साहिब पुराना पत्ती के पास स्थित खुराना गन हाउस में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं टूटा।
गनीमत रही कि मालिक का बड़ा नुकसान होने से बच गया। सुबह जब गन हाउस के मालिक आये और दुकान खोलते समय देखा तो चोरों ने शटर की पत्तियां तोड़ने की कोशिश की, पर पत्तियां नहीं टूटी। जिस कारण उनका नुकसान होने से बच गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही उप पुलिस कप्तान दलबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़कर लिया जाएगा।