लुधियाना : समराला में लुधियाना-चंडीगढ़ रोड पर सुबह एक मोटरसाइकिल और स्विफ्ट गाड़ी की टक्कर होने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान पवित्र कौर(55) और घायल गुरप्रीत सिंह(58) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में रेफर कर दिया।बुजुर्ग पति-पत्नी गांव माणकी में किसी रिश्तेदार के घर अफसोस करने जा रहे थे। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार रणधीर सिंह धीरा ने बताया कि बुजुर्ग पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव माणकी में किसी रिश्तेदार के घर अफसोस करने जा रहे थे।
जब मोटरसाइकिल समराला बाईपास और सेंटिनल स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई और घायल पति को समराला सिविल ले जाया गया।