जालंधर, ENS: कैंट के मोहल्ला नंबर 30 नंबर में कुछ दिन पहले देर रात कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व पार्षद जोली अटवाल की पत्नी ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। मृतिका की पहचान 28 वर्षीय सुनैना जोली के रूप में हुई थी। जिसकी 8 माह पहले ही पूर्व पार्षद जोली अटवाल से शादी हुई थी। वहीं इस मामले को लेकर मृतिका के घरवालों ने जोली अटवाल सहित उसके परिवार पर हत्या के आरोप लगाए थे और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
आज पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शोभा राम, बेवी और मोनिका के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ से तीनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ जारी है।