चंडीगढ़ः खड़ूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर लगे NSA एक्ट मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दरअसल, अमृतपाल सिंह के वकील ने उस पर लगे NSA एक्ट को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। वहीं आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब व केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अमृतपाल सिंह के वकील द्वारा दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा। इस मामले की अगली सुनवाई अब 28 अगस्त को होगी।
दरअसल, आज सुनवाई के दौरान अमृतपाल सिंह के वकील ने कहा कि NSA एक्ट की समयावधि बढ़ाना एक तरह से असंवैधानिक है। उसने कहा कि उस पर NSA एक्ट लगाना सरासर गलत है। जिसके बाद आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद केंद्र और पंजाब सरकार को 28 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा गया है।