लुधियाना। जिले से वाशिंग यूनिट के कारोबारी विनोद कुमार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वारदात सुबह करीब साढ़े दस बजे की है, जब विनोद कुमार अपने घर जनकपुरी से ताजपुर रोड स्थित फैक्ट्री जा रहे थे। जैसे ही वह दमन चिकन के पास पहुंचे, सड़क किनारे खड़े 7-8 युवकों ने उन्हें घेर लिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हमलावरों ने एक्टिवा रोककर चाबी छीनी
विनोद कुमार ने बताया कि जब वह जा रहे थे, तभी दो युवकों ने उनकी एक्टिवा स्कूटी रोक ली और चाबी छीनने की कोशिश की। उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने समझा कि यह लूट की कोशिश है, इसलिए उन्होंने खुद को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी।
धारदार हथियार से हमला कर किया लहूलुहान
जब कारोबारी ने बचने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। देखते ही देखते विनोद कुमार खून से लथपथ हो गए। उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़ पड़े। भीड़ को देखकर हमलावर घबरा गए और अपनी दो बाइकें – एक पल्सर और एक सीडी100 – मौके पर छोड़कर भाग गए।
घायल बोला, किसी से दुश्मनी नहीं थी
घायल विनोद कुमार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि हमलावरों ने उन पर हमला क्यों किया। उन्होंने कहा कि अगर लोग समय पर न आते तो शायद उनकी जान चली जाती।
वारदात सीसीटीवी में कैद
घटना की पूरी वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक सड़क किनारे खड़े हैं और मौका मिलते ही विनोद कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं। फुटेज में हमलावरों के भागते हुए दृश्य भी साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

