होशियारपुरः गांव बठियां ब्राह्मणों की विवाहिता सपना ने ससुराल परिवार पर मारपीट के आरोप लगाए है। सपना ने बताया कि 6 साल पहले उसने गांव के एक युवक से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसका पति नशेड़ी निकला। इसके बाद उसके ससुराल वालों ने पति और उसे घर से निकाल दिया।
सपना ने बताया कि अब वह किसी प्लॉट पर झोपड़ी बना कर रहती है और उसका एक छोटा बच्चा भी है। वह लोगों के घरों में काम कर के गुजारा चला रहा ही। लेकिन उसका पति उसके कमाए हुए पैसे चोरी करके फरार हो जाता है। पति नशेड़ी होने के चलते उसने पति को नशा छुड़वाने केंद्र में भर्ती भी कराया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही वह वहां से वापस आ गया है और अब अपने परिवार के साथ मिलकर उसे तंग-परेशान कर रहा है। महिला ने बताया कि उसने थाना मेहटीआणा में भी शिकायत की, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकला।