ASI और 3 होमगार्ड पर मामला दर्ज
मुक्तसर साहिबः मलोट में तस्करी और झगड़े के मामले में गिरफ्तार आरोपी जेल की ग्रिल तोड़कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना कबरवाला में पुलिस रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए हवालात की ग्रिल और जंगला तोड़कर भाग गए। फरार चल रहे आरोपियों में 2 आरोपी नशा तस्करी और एक आरोपी झगड़े के मामले में 4 दिन की पुलिस रिमांड में थे। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरकत में आए और उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कबरवाला के इंचार्ज दविंदर कुमार और नाइट ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल नरिंदर सिंह को निलंबित कर दिया।
तीनों फरार आरोपियों के अलावा एक एएसआई और तीन होमगार्ड कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों में दो, बूटा सिंह मुक्तसर और लवटैन सिंह उर्फ लव निवासी गांव जंडवाला भीमेशाह (फाजिल्का) हाल ही में ट्रक में प्याज की बोरियों में छिपाकर 3.30 क्विंटल चूरा-पोस्त ले जाने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। तीसरा आरोपी शमशेर सिंह शम्मी कुछ दिन पहले गांव सरावां बोदला में झगड़े और आगजनी के मामले में पकड़ा गया था। घटना शनिवार रात सवा नौ बजे की है।
आरोपियों ने ग्रिल तोड़कर भागने की योजना को अंजाम दिया। घटना के बाद डीएसपी लंबी जसपाल सिंह ने बताया कि थाने के इंचार्ज को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही एएसआई जरनैल सिंह, नाइट ड्यूटी पर तैनात उप मुंशी नरिंदर सिंह और तीन होमगार्ड कर्मियों रंजीत सिंह, मनजीत सिंह और महिताब सिंह पर भी लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। थाना कबरवाला की अस्थायी इमारत पंचायत घर में चलाई जा रही है।