मोहालीः सेक्टर 78 में सुबह 3 बजे के करीब 3 युवकों ने कार पर पेट्रोल छीड़कर आग लगा दी। कार में आग लगते ही धमाका होता है और आवाज़ सुनकर जब वे घर के बाहर आते हैं। इस दौरान लोगों ने देखा कि हादसे में कार जलकर राख हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मनदीप सिंह ने बताया कि वह फैब्रिकेशन का काम करता है।
रोज़ की तरह उन्होंने कार घर के बाहर खड़ी की हुई थी और तड़के 3 बजे के करीब 3 युवकों द्वारा कार को आग लगा दी गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं, आरोपी कार पर पेट्रोल छीड़कर उसके बाद आग लगाकर फरार हो जाते हैं। हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी होती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 2024 में एक विदेशी नंबर से कॉल आई थी और 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी, जिसे उसने ब्लॉक कर दिया था और पुलिस को लिखित सूचना दी थी।
पीड़ित का कहना है कि लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब 3 महीने बाद घर के बाहर खड़ी उनकी कार को आग लगा दी गई। उन्हें पूरा शक है कि जिसने धमकी दी थी, उसने ही इस काम को अंजाम दिया है। जिसको लेकर एक बार फिर से पीड़ित ने पुलिस को घटना की शिकायत दे दी है।