पठानकोटः जिले में एक तरफ जहां पुलिस शरारती तत्वों पर नकेल कस रही है, वहीं दूसरी तरफ पठानकोट में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खुलने के बाद पुलिस को और मजबूती मिली है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज पुलिस ने लोगों के 200 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए है, जिसके बाद बरामद हुए फोन उनके मालिकों को लौटा दिए गए।
इन मोबाइल फोनों की वापसी से लोगों में खुशी का माहौल है। इस संबंध में मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अपने मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस ने न केवल इन मोबाइलों को ट्रैक करके बरामद किया बल्कि उनकी उम्मीदों को भी एक बार फिर से जगा दिया है। इस दौरान लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
दूसरी ओर एसएसपी ने बताया कि उनके पास कई शिकायतें आई थी। जिसमें लोगों ने बताया था कि उनके मोबाइल गुम हो गए हैं जिसके चलते उनकी टीम ने इन मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक कर इन मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल मालिकों को वापस लौटा दिया ताकि लोग बिना किसी डर के पुलिस से संपर्क कर सकें और लोग समाज में शरारती तत्वों की जानकारी बिना किसी डर के पुलिस को दे सकें।