मोगाः जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर बधनी कलां पुलिस ने 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 कारें और 650 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह रंधावा ने कहा कि बधनी कलां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बधनी कलां नहर के पुल के पास एक स्विफ्ट कार नंबर HR-13-KY-1785 खड़ी है। जिसमें गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह और संदीप सिंह सवार है।
वह नशा तस्करी का काम करते है और वहां पर वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी मौके पहुंची और स्विफ्ट कार नंबर HR-13-KY-1785 की तलाशी ली गई। कार की तालाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ के एक और एक कार नंबर PB-13-BC-4120 में सवार दिलबाग सिंह, गुरमीत सिंह गिरफ्तार किया गया। वह भी आरोपियों के साथ नशा तस्करी के कारोबार में लिप्त है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जिला फिरोजपुर के रहने वाले है। जांच में किसी भी आरोपी पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया। सभी आरोपों पर थाना बधनी कला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वहीं एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव नत्थुवाला जदीद से 2 नशा तस्करों को 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गश्त के दौरान खास मुखबिर ने सूचना दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव नत्थुवाला जदीद से सज्जन और साहिल मसीह नाम के 2 नशा तस्करों को 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपी पर थाना अजीतवाल में एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज किया गया। आज आरोपियों को आदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि मामले में और भी खुलासे हो सके।