जालंधर: देहाती पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। हरविंदर सिंह वीरक सीनियर पुलिस कप्तान जलंधर देहाती के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सर्वजीत राय कप्तान (इनवेस्टिगेशन) की अगुवाई में बनाई विशेष टीम में रशपाल सिंह (पीपीएस), डीएसपी साइबर क्राइम, टेक्नीकल यूनिट और सांझ केंद्र के अधिकारियों ने 110 गुम हुए मोबाइल बरामद करके उनके असली मालिकों को वापस सौंपे। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 25.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये सभी फोन पिछले कुछ महीनों के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे नकौदर, शाहकोट, आदमपुर, फिल्लौर और लोहियां से गुम हुए थे। पुलिस टीमों ने इन्हें तकनीकी सहायता जैसे IMEI नंबर ट्रैकिंग, नेटवर्क लोकेशन की मदद से बरामद किए है।
जब पुलिस ने मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशी दिखाई दी। एक व्यक्ति ने कहा कि दिवाली से पहले पुलिस की ओर से यह तोहफा मिलना बहुत बड़ी खुशी की बात है। हरविंदर सिंह विरक सीनियर पुलिस कप्तान ने कहा कि जनता का विश्वास हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है। हमारा कर्तव्य है कि हम हर नागरिक की चिंता को अपना समझें। साइबर क्राइम और मोबाइल ट्रैकिंग टीम ने इस मुहिम को चलाकर सफलता हासिल कर आज 110 गुम मोबाइल बरामद कर परिवारों के लौटाए है।
सरबजीत राय पुलिस कप्तान (जांच) ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने ऑनलाइन डेटा विश्लेषण, IMEI डिटेक्शन सिस्टम और डिजिटल नेटवर्क ट्रेसिंग जैसे आधुनिक तरीकों का उपयोग किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी खोए हुए मोबाइल या चोरी की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। दिवाली पर पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान एक रोशनी की लहर की तरह है।
