लुधियाना: जिले के स्थानीय बचत भवन में आज दोबारा से पटाखा कारोबारियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, पटाखों की दुकानों के लाइसेंस अलॉट किए गए थे। इस दौरान आज फिर नाराज कारोबारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पटाखा मार्केट के प्रधान प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उनकी कोई भी बात नहीं है। उन्होंने पटाका व्यापारियों से अपील की है कि वह पर्ची निकालने के बाद अपनी दुकानों में पटाखे की बिक्री करें, लेकिन दुकानों को ब्लैक किंग ना किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की पर्चियां निकली है अगर वह दुकानों की ब्लैक किंग करते हैं तो प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाना चाहिए। प्रधान का आरोप है कि दुकानें उनके द्वारा 20 लाख की लागत से बनाई गई है लेकिन उक्त पर्ची निकलने वाले कारोबारियों द्वारा इस दुकानों को ब्लैक करके आगे बेचा जा रहा है। पर्ची निकलने वाले कारोबारियों को वो अपनी दुकान नहीं देंगे। 20 लाख की पर्ची वालों से बड़ी दुकानों का 15 लाख रुपए दिया जा रहा है जिसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

