मोगाः पंजाब सरकार की अगुवाई में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। पंजाब सरकार इसे विश्व स्तरीय आयोजन के रूप में मनाने को लेकर तैयारियां कर रही है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में कैबिनेट टीम ने आज मोगा जिला प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बैठक के दौरान तैयारियों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर विधायक मोगा डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक बाघापुराना अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक धर्मकोट दविंदरजीत सिंह लाड़ी ढोंस, डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया, एसएसपी अजय गांधी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) श्रीमती चारुमिता, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल, एसडीएम सारंगप्रीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार कई महीनों से गुरु साहिब और उनके अटूट साथियों भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापक तैयारी कर रही है। बैठक में बैंस ने प्रशासन को निर्देश दिए कि बुनियादी ढांचा, सफाई, रोशनी, संगत के ठहरने, ट्रैफिक और सुरक्षा से जुड़े सभी प्रबंध समय से पहले पूरे किए जाएं। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं और गुरुद्वारा कमेटियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि सभी कार्यक्रम शांति और श्रद्धा के साथ आयोजित हो सकें।
शिक्षा मंत्री ने पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण विकास, स्थानीय निकाय और पर्यटन विभाग को मिलकर काम करने के आदेश दिए ताकि नगर कीर्तन मार्गों की सुंदरता, सड़कों की मुरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की सुधार, सफाई, पेयजल और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संगत नगर कीर्तन और लाइट एंड साउंड शो में भाग ले सके, इसके लिए प्रचार अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा हमारा कर्तव्य है कि दास के रूप में हम इन पवित्र और ऐतिहासिक आयोजनों को पूर्ण श्रद्धा और अनुशासन के साथ मनाएं।”
बैठक के बाद मंत्री बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि यह शताब्दी एक यादगार बने। गुरु साहिब की शहादत और उनकी शिक्षाओं को विश्व भर तक पहुंचाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनकी शुरुआत दिल्ली से होगी। दिल्ली गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में अरदास के बाद शाम को गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में कीर्तन दरबार होगा। एक नवंबर से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे। मोगा में भी भव्य शो होगा जिसमें गुरु साहिब के जीवन और शहादत की झलक दिखाई जाएगी।
चार नगर कीर्तन होंगे आयोजित
- पहला 18 नवंबर को श्रीनगर से प्रारंभ होगा और 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
- दूसरा 20 नवंबर को गुरदासपुर से आरंभ होकर बटाला, बाबा बकाला, अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, नवांशहर होते हुए आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
- तीसरा तख्त श्री दमदमा साहिब से शुरू होकर बठिंडा, संगरूर, पटियाला, मोहाली होते हुए आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
- चौथा नगर कीर्तन 20 नवंबर को फरीदकोट से सुबह 8 बजे बाबा फरीद जी के दरबार से आरंभ होगा, फिरोज़पुर होते हुए मोगा से गुजरेगा। सभी नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे।
- 23, 24 और 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में विश्व स्तरीय कार्यक्रम होंगे।
- 23 नवंबर को सर्व धर्म सम्मेलन, तीनों दिनों कीर्तन दरबार और पूरे आनंदपुर साहिब को मशालों से जगमगाया जाएगा।
हर दिन ड्रोन शो भी आयोजित होगा और 25 नवंबर को सर्बत दा भला के लिए सामूहिक अरदास की जाएगी। - अंत में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के ये पवित्र समारोह आने वाली पीढ़ियों को गुरु जी के शांति, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के अमर संदेश की प्रेरणा देंगे।
- उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी लगन से यह सुनिश्चित कर रही है कि संगत को अध्यात्म और अनुशासन का अनोखा अनुभव प्राप्त हो।
