बठिंडाः जिले के पीरखाने के पास स्थित स्टेडियम के पास सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक से गाड़ी मोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना में कार पहले स्टेडियम के पास रेलिंग से टकराई और उसके बाद ईंटों से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार चालक घायल हो गया। घायल की पहचान 25 वर्षीय सुभाष कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गोनियाना मंडी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया। सोसायटी के सदस्य ने बताया कि रात 12:15 के स्टेडियम के मुख्य गेट के समीप एक कार अचानक ईंटों के ढेर तथा रैलिंग से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।