फिरोज़पुरः जलालाबाद में हुए सड़क हादसे के दौरान तीन साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि जलालाबाद में एक निजी स्कूल की वैन से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी देते हुए थाना प्रमुख सतपाल सिंह ने बताया कि जलालाबाद में एक निजी स्कूल की वैन से तीन वर्षीय बालक के गिरने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।इस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए जगजीत सिंह निवासी सिमरेवाला और निजी स्कूल के खिलाफ धारा 106, 281 बीएनएस मामला दर्ज किया है। ड्राइवर लापरवाही से कार चला रहा था, जिसके चलते गेट के पास बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।