गुरदासपुरः देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर तमाम राजनीतिक दल बाबा साहेब को श्रद्धासुमन फूल अर्पित कर याद कर रहे हैं। वहीं आज सीमावर्ती कस्बे दीना नगर में मनाई जा रही बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां उन्होंने बाबा साहेब की जयंती पर लोगों को बधाई दी, वहीं प्रताप सिंह बाजवा पर शब्दावली हमला किया।
प्रताप बाजवा द्वारा 50 ग्रेनेड बम होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा पर 4 और मामले दर्ज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ऐसे बयान देकर यह साबित कर रहा है कि वह सतरिया-बतरिया हो गया है। वहीं मजीठा में पेट्रोल पंप के हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के पंप पर हुए हमले के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब पंजाब के लोग मजीठिया को गंभीरता से नहीं लेते।