पठानकोटः पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर सुजानपुर के पास पड़ते डाउनटाउन के बाहर गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद में तेजधार हथियारो से हमला करने वाले कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीएसपी ने बताया कि डाउनटाउन के बाहर गाड़ी पार्क करने को लेकर लड़ाई 14 अक्तूबर को झगड़ा हुआ था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 24 घंटे के अंदर-अंदर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को काबू कर लिया, फिलहाल दो अभी भी फरार चल रहे हैं। जिन्हें जल्द ही काबू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि घटना रात 10 बजे की थी। जिसमें कुछ अज्ञात हमलावर 2 लोगों पर हथियारों से हमला कर रहे थे। सूचना मिलते ही एसएचओ मौके पर पहुंचे और केस दर्ज किया। 24 घंटे में मुख्य आरोपी युवराज को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसके 4 अन्य साथियों की भी पहचान की। जिसके बाद 2 आरोपी संजय और गुल्लू को भी गिरफ्तार किया गया। इनके 2 साथी रहते है उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
