फरीदकोटः कुछ स्कूटी सवार युवकों पर 2 लोगों द्वारा धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस हमले में दोनों स्कूटी सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीते दिनों जिम के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जान से मारने की कोशिश में हमला कर दिया। वहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अब जांच कर रही है कि यह लूट की वारदात थी यां कोई पुरानी रंजिश।
इस संबंध में लड़कों के अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे जिम से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे 2 लोग जिनके मुंह बंधे हुए थे और जिनके पास तलवार के अलावा बेस बैट भी था, उनके बच्चों पर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें मारने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है।
उधर, डीएसपी अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि सीसीटीवी उनके संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें पुलिस ने तलब कर लिया है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिम के दौरान 2 पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, की जाएगी।
