मोगाः आंतकी गुरपतवंत पन्नू की ओर से लगातार बाबा साहेब को लेकर विवादित बयान दिए जा रहे है। वहीं अब जारी की गई नई वीडियो में पन्नू ने 29 अप्रैल तक SFJ लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और बटाला को निशाना बनाने का कहा है। दूसरी ओर पन्नू ने लुधियाना के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बंदूक लेकर बाबा साहेब अंबेडकर की रक्षा करने तो पहुंच गया, लेकिन अब उसकी रक्षा कौन करेगा। इस मामले को लेकर विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर भड़क गई।
आप विधायक ने कहा कि पन्नू द्वारा आज फिर एक वीडियो जारी की गई। जिसमें 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर प्रतिमा की रक्षा कर रहे आप विधायक कुलवंत सिंह को लेकर विवादित बयान देते हुए धमकी की दी गई है। विधायक अमनदीप कौर ने कहा कि पन्नू द्वारा लगातार दी जा रही धमकी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब वासी भी यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप पार्टी की सरकार शुरू से ही दलित वर्ग के साथ हैं। सरकार में 6 मंत्री भी दलित वर्ग से संबंधित है।
इस दौरान सरकार में जो नए एजी लगाए गए हैं वह भी दलित वर्ग से ही संबंधित है। पंजाब सरकार कई विभागों में दलित परिवारों के बच्चों को आगे लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि पन्नू द्वार दिए गए ऐसे बयान आप सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखते। आप पार्टी पन्नू की धमकियों से नहीं डरती। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब में अब स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के लिए जो लगातार काम कर रही है, यह काम पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। जो सुविधाएं पंजाब सरकार द्वारा जनता को दी जा रही है वह पहले किसी सरकार ने नहीं दी।