फिरोजपुरः पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने नशों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बीते दिन 2 किलो हेरोइन और 25 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद आज भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की निशानदेही पर घर के बाथरूम से हेरोइन बरामद की।
दरअसल, आरोपी ने बाथरूम में और 10 किलो हेरोइन छुपाकर रखी हुई थी, जिसे आज बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि थाना घल्ल खुरद पुलिस ने 2 दिनों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाली कुल 12 किलो 20 ग्राम हेरोइन और 25 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।