लुधियाना : चलती कार मेें आग लगने की खबर सामने आई है। चंडीगढ़ रॉड स्थित वर्धमान मिल के बाहर एक चलती स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। आग कार के इंजन में लगी, जिससे कार में से धुंआ निकलने लगा। आग लगने से कार का इंजन व फ्रंट सीटे जलकर राख हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी व थाना डिवीजन 7 की पुलिस मौके पर पुहंची। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद कार चालक कार को टो करवा कर ले गया।
थाना डिवीजन 7 के जांच अधिकारी एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि कार मालिक ने उन्हें दिए बयानों में बताया कि वह काम से घर लौट रहा था। जहां रास्ते में वर्धमान मील के पास अचानक से उसकी कार में आग लग गई। आग लगने का कारण इंजन में हुई स्पार्किंग बताया जा रहा है।