लुधियाना : आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आना एक आम बात हो गई है। वाहन चलाते समय हम कई छोटी-बड़ी गलतियाँ कर बैठते हैं, जिनका परिणाम हमें एक दुर्घटना या एक्सीडेंट के रूप में भुगतना पड़ता है। इन सब के अलावा सड़कों का खराब होना भी दुर्घटना का एक बड़ा कारण बनता है। कई बार सड़क खराब होने से वाहन चालक अपने वाहन पर से कंट्रोल खो देता है और परिणामस्वरूप वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाता है। ऐसा ही मामला लुधियाना का सामने आया है। जहां 200 फूटी रोड पर बड़ा हादसा हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब रोड होने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क पर बजरी और गड्ढे होने की वजह से यह हादसा हुआ है। सड़क पर बजरी और गड्ढे होने की वजह से ड्राइवर संतुलन खो बैठा। जिससे गाड़ी पलट गई और पूरी तरह तहस-नस हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें लगी है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई।