सहारनपुरः कार सवार लोगों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर अपने दोस्त के साथ एक्टिवा गाड़ी से जा रहे थे। आरोपियों ने पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर गिरा दिया। फिर दोस्त की कनपटी पर पिस्टल सटाकर प्रॉपर्टी डीलर को पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को बुरी तरह पीटा और मरा समझकर फरार हो गए। आरोपियों के फरार होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने परिजन को फोन कर सूचना दी और उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जानकारी देते हुए मंडी थाना क्षेत्र के झोटे वाला में रहने वाले हाजी रईस के दोस्त फैसल ने बताया कि वह दोनों देर रात करीब साढ़े दस बजे एक्टिवा पर सवार होकर 62 फुटा रोड से होकर घर आ रहे थे। 62 फुटा रोड पर पीछे से एक सफेद गाड़ी आई और एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी। अचानक पीछे से मारी गई टक्कर से हम दोनों स्कूटी से नीचे गिर गए।
हम लोग अभी संभल ही रहे थे कि गाड़ी रूकी और उसमें से 4 युवक निकले। एक युवक ने मेरी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। अन्य तीन युवकों ने हाजी रईस को उठने का भी मौका नहीं दिया और उनको बेरहमी से पीटने लगे। युवकों उनको तबतक मारते रहे जबतक उनको यकीन नहीं हुआ कि वह मर चुके हैं। बदमाशों के फरार होने के बाद फैसल ने देखा तो हाजी की सांसें चल रही थी। उन्होंने परिजन को घटना की जानकारी दी और उनको बिना देर किए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई।
हाजी रईस के परिजनों ने आरोप लगाया कि पूरी तरह प्लान बनाकर हत्या की गई है। हाजी रईस की बेटी का ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। इसी रंजिश के चलते हाजी रईस की हत्या की गई है।
हाजी रईस के भाई ने कहा कि उनकी बेटी ने एक महीने पहले जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। बेटी को सिर्फ लड़कियां होने पर ससुराल वाले तलाक की धमकी दे रहे थे। बेटी को ससुरालियों ने घर से भी निकाल दिया था। बेटी का ससुर उसके साथ गलत हरकत करता था। हाजी रईस अपनी बेटी की पैरवी कर रहे थे। बेटी के ससुराल से उनको लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। रईस की हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस पहुंची, समझाया लेकिन परिजन कार्रवाई होने तक मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस से कार्रवाई के संबंध में बातचीत की, फिर परिवार के लोग माने। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और बेटी के ससुरालियों पर भी केस दर्ज कर लिया गया है।
