नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंचे। एल्विश प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे। ऐसे में उन्होंने वृंदावन में जाकर महाराज जी से मुलाकात की। यूट्यूबर से बात करते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अब स्वास्थ्य के बारे में क्या कहें?
दोनों किडनियां हो गई हैं फेल
उन्होंने बताया कि – ‘दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं लेकिन भगवान की कृपा से आप सभी से मिल सकता हूं, बात कर सकता हूं। अब ठीक होने को कुछ नहीं बचा। आज नहीं तो कल सबको जाना है। प्रेमानंद महाराज की बातें सुनकर वहां खड़े सभी श्रद्धालु भावुक हो गए। प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से पूछा कि नाम जप करते हो’?
View this post on Instagram
जरुर करो नाम जप
एल्विश ने सच्चाई के साथ जवाब दिया और कहा कि नहीं। प्रेमानंद महाराज ने यूट्यूबर से कहा कि – ‘करना चाहिए। थोड़ा-थोड़ा ही सही आज तुम सफर हो पूर्व जन्मों के कर्म से लेकिन आज के लिए क्या करोगे? भगवान का नाम जपो क्या चला जाएगा? काउंटर रिंग पहन लो और रोज 10,000 बार राधा का नाम जपो, करोगे? एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज से सहमति जताई और उनको यह वादा भी किया कि वो रोज राधा नाम का जाप 10,000 बार करेंगे’।
लाखों लोग आपको देखकर करेंगे यह काम
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से कहा कि – ‘अगर आप हाथ में शराब लेकर दिखाओेगे तो लाखों लोग आप से वहीं सिखेंगे। अगर आप राधा नाम का जप करोगे तो लोग आपको देखकर वही करेंगे। एल्विश और प्रेमानंद महाराज की बात सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए हैं’।
अब ठीक है महाराज की तबीयत
बीते दिन सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की सेहत से जुड़ी काफी झूठी अफवाहें उड़ रही थी। ऐसे में श्री हित राधा केलि कुंज परिसर की ओर से उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें कहा था कि – ‘पूज्य गुरुदेव श्रीहित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। गुरुदेव पूर्ववत अपनी दैनिक दिनचर्या में स्थित है। सिर्फ प्रात: कालीन पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई है। इसके साथ ही परिसर ने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन भी किया है कि कृपया किसी भी तरह की झूठी या निराधार अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं’। यह अपडेट हाल ही में प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज भजन मार्ग पर दिया गया है। इस सूचना के बाद से भक्त काफी खुश है और उनके आगे भी स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं।
View this post on Instagram
