शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला के रिज मैदान पर गाड़ियों की आवाजाही बैन रहती है। यहां पर एंबुलेंस और चुनिंदा वीआईपी की गाड़ियों को आने जाने की इजाजत है, दरअसल, हमीरपुर के सुजानपुर से कांग्रेस विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा की ब्रेजा गाड़ी सभी नियमों को दरकिनार करते हुए शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के स्कैंडल प्वाइंट तक पहुंच गई। इस दौरान यहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रोका और फिर पूछताछ की। बाद में गाड़ी का 1500 रुपये चालान काटा गया।
सूत्रों के अनुसार, शिमला के शिल्ली चौक से होते हुए मॉल की तरफ गाड़ी आई। यहां पर नाके से गाड़ी को इसलिए जाने दिया गया, क्योंकि, खेल परिसर से कुछ दूर पहले एमएलएल हॉस्टल हैं और यहां तक विधायकों की गाड़ी को आने की छूट रहती है। लेकिन विधायक के चालक ने यहां से आगे माल रोड़ पर ही गाड़ी दौड़ा दी और स्कैंडल प्वाइंट तक पहुंच गए। विधायक कैप्टन रंजीत सिंह का कहना है कि जिस समय गाड़ी का चालान हुआ। वह उस समय गाड़ी में सवार नहीं थे।
गाड़ी का ड्राइवर दवाई लेने के लिए गया था और उसे पता नहीं था कि यहां तक वह गाड़ी ले जा सकता है या नहीं, इसी वजह से ड्रावर गलती से वहां कार लेकर चला गया था। विधायक ने कहा कि खैर, चालान कटा है और आइंदा के लिए सबक भी मिला है। हाल ही में कुछ बाइकर्स भी शिमला के रिज मैदान पर पहुंच गए थे। ये बाइकर्स तो आशियाना के सामने गेएटी थियटर तक पहुंच गए थे। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन शिमला पुलिस नाके पर गाड़ियों और बाइक को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि कई जगह कंट्रोल रूम को जोड़ते हुए कैमरे भी लगे हैं।