ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा समसामयिकी विषयों पर आधारित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने की। मंच संचालन की जिम्मेदारी तनू ठाकुर ने संभाली। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अनिता राणा और अभिनय ठाकुर ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) पर अपने विचार रखें, जबकि मन्नत शर्मा ने ई-कॉमर्स के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर अपने विचार साझा किए। प्रथम वर्ष की छात्राएँ इशिता शर्मा और पायल ठाकुर ने भारतीय न्यायिक व्यवस्था में न्यायिक निरीक्षण पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। रिया और अंजलि ने राजनीति में जाति की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर कृष्ण चंद प्रोफेसर कमलेश, राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता राणा, उपाध्यक्ष वासु शर्मा, महासचिव अंकिता मनकोटिया, सह सचिव तनू ठाकुर, दिव्यांशु शर्मा सहित अन्य विभागीय सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर कृष्ण चंद ने बताया कि सेमिनार विद्यार्थियों को अपने विचारों और दृष्टिकोणों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है, साथ ही महाविद्यालय में अकादमिक विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हुआ। महाविद्यालय प्रशासन और राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा इस आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी भागीदारों को बधाई दी गई और आगामी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सहभागिता को और बढ़ावा देने की बात कही ।