टेकः Oppo Reno-14 सीरीज की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार फोन जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इस फोन के लिए गूगल के साथ भी पार्टनर किया है। पहले कहा जा रहा था कि इसे जून में भारत में पेश किया जा सकता है। फोन में जेमिनी एआई का इंटीग्रेशन दिया जाएगा। जेमिनी एआई की मदद से अपकमिंग रेनो फोन्स को ओपो के ऐप्स और सर्विसेज से कनेक्ट किया जा सकेगा।
भारत में फोन दो कलर्स- पर्ल वाइट और एक अन्य कलर में आएगा। फोन में प्रीमियम फील देने के लि इसे मेटल फ्रेम से पैक किया जाएगा। बैक साइड में 3डी पैटर्न देखने को मिलेगा। इस फोन की टक्कर वनप्लस 13 सीरीज के एस मॉडल से हो सकती है, जिसे अगले हफ्ते पेश किया जा रहा है।
नई रेनो सीरीज के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस इसके चीनी वेरिएंट से मिलते-जुलते हो सकते हैं। यह 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले ऑफर करेगा, जिसमें 1.5K रेजॉलूशन दिया जाएगा। नया रेनो फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से पैक हो सकता है। इसमें 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 80वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओपो रेनो सीरीज की पहचान उसके कैमरों से होती आई है और इस बार कंपनी 50 मेगापिक्सल के तीन सेंसर ऑफर कर सकती है।
पहला सेंसर 50MP का मेन कैमरा होगा। दूसरा सेंसर 50MP का टेलिफोटो लेंस होगा जो 3.5x ऑप्टिकल जूम पेश करेगा। तीसरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में फ्रंट साइड में दिया जाएगा, जिससे सेल्फी इमेजेस खींची जा सकेंगी। बैक साइड में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी कंपनी दे सकती है। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल को लेकर कहा जाता है कि उसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा बदला हुआ होगा। वो भी 50 एमपी का मिलेगा। इस तरह प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल के 4 कैमरा ऑफर किए जाएंगे।
