जिलों में कराए जाएंगे Light And Sound Show
जालंधर (Ens) : पंजाब के शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं भाषा, तकनीकी शिक्षा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण और सूचना तथा लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी के समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत शहीद भगत सिंह नगर और कपूरथला जिलों में होने वाले अलग-अलग आयोजनों की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पर्यटन एवं संस्कृति मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली, सचिव डॉ. अभिनव त्रिखा, विधायक बलकार सिंह और इंदरजीत कौर मान भी उपस्थित थे।
जिला प्रबंधन कंपलेक्स में तीनों जिलों के डिप्टी कमिश्नरों, सीपी/एस.एस.पीज़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ को पंजाब सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रम सूचीबद्ध किए गए हैं। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों से विशाल नगर कीर्तन निकाले जाएंगे। इनमें से एक नगर कीर्तन गुरदासपुर से 20 नवंबर को शुरू होकर 21 नवंबर को जालंधर पहुंचेगा और 22 नवंबर को शहीद भगत सिंह नगर के लिए रवाना होगा। 21 नवंबर को जालंधर में ही नगर कीर्तन का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन के पूरे मार्ग पर सफाई, लंगर सेवा, फूलों की वर्षा और पेयजल की विशेष व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि सभी शहरों, कस्बों और गांवों में नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 1 नवंबर से 18 नवंबर तक जिलों में गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित भव्य लाइट एंड साउंड शो कराए जाएंगे। उन्होंने समस्त संगतों से अपील की कि इस विशाल नगर कीर्तन में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
उन्होंने इन तीनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पूरी रहित मर्यादा के अनुसार नगर कीर्तन के लिए जरुरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इस मौके पर उन्होंने इन तीनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी समर्पित एक लोगो भी भेंट किया।
सैर-सपाटा और सभ्याचार मामलों के विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि पंजाब सरकार ने नवोन्मेषी पहल करते हुए पहली बार हर जिले में पहुँचने पर नगर कीर्तन को भव्य ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इन कार्यक्रमों की तैयारी बड़े स्तर पर कर रही है और इन्हें बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा।
विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, जिलाधिकारी कपूरथला अमित पंचाल, जिलाधिकारी शहीद भगत सिंह नगर डॉ. अंकुर्जीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जालंधर धन्नप्रीत कौर, एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विरक, एसएसपी कपूरथला गौरव धुरा, एसएसपी एसबीएस नगर डॉ. महताब सिंह, चेयरमैन जिला योजना समिति अमृतपाल सिंह, चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर रमनीक सिंह रंधावा, चेयरमैन सहकारी विकास बैंक पवन कुमार टीनू, चेयरमैन पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन मंगल बसी, चेयरमैन पंजाब स्टेट लघु संख्यक आयोग अब्दुल बाहरी सलमानी, वरिष्ठ ‘आप’ नेता नितिन कोहली, राजविंदर कौर थियाड़ा, दिनेश ढिल्ल, हरजी मान, पिंदर पंडोरी, प्रिंसिपल प्रेम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
