भीलवाड़ा : लाइनमैन की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। मामला शहर के प्रतापनगर थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार बिजली की लाइन पर काम करते समय अचानक लाइन चालू होने से लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। वह पोल पर ही चिपक गया। 30 मिनट तक उसकी बॉडी खंभे पर तारों में उलझी रही। मृतक की पहचान सौरभ पटेल (22) पुत्र गिरधारी के तौर पर हुई है।
एएसआई ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहने वाला सौरभ बिजली विभाग में ठेकेदार के अंडर लाइनमैन काम करता था। मंगलवार सौरभ बापूनगर इलाके की हेमू कॉलोनी पार्क के पास ट्रैक्टर क्रेन पर चढ़कर बिजली लाइन पर काम कर रहा था। इसी दौरान सप्लाई चालू होने से वायरों में करंट दौड़ गया। सौरभ पोल और लाइन से चिपक गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिजली की तार में आग लगने से उसका बायां पैर कटकर अलग होकर सड़क पर जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापनगर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे। लाइनमैन का शव क्रेन की मदद नीचे उतरा गया। पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मध्य प्रदेश में रहने वाले इसके परिजनों को सूचित किया है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा