जालंधर, ENS: त्यौहारी सीजन को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वहीं आज रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी-1 आकृषि जैन की अगुवाई में ट्रेनों से आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों की तालाशी ली जा रही है। इस दौरान थाना 3 की पुलिस, एसीपी नार्थ, डॉग स्क्वाड टीम मौजूद है। वहीं लेडी पुलिस द्वारा महिलाओं के बैग्स खंगाले जा रहे है। वहीं रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आई ट्रेन में भी संदिग्ध यात्रियों की तालाशी ली गई।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि मशीन के साथ ट्रेन में बैग्स स्कैन किए गए। वहीं यात्रियों से पूछताछ की गई। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि त्यौहारी सीजन को लेकर आज यह अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहाकि शरारती अनंसरों द्वारा माहौल ना खराब किया जाए, इसी को लेकर कॉसो ऑपरेशन के तहत आज स्टेशन के अंदर और बाहर भी संदिग्ध यात्रियों की चैकिंग की गई। वहीं ट्रेन में भी मौजूद यात्रियों की तालाशी ली गई। उन्होंने कहा कि यह मुहिम इसी तरह से जारी रहेंगी। एसपी सिटी-1 ने लोगों से संदिग्ध यात्रियों और संदिग्ध वाहनों को लेकर पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की है। इस तालाशी अभियान के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी उनके साथ मौजूद रही।

