जालंधर, ENS: फिल्लौर में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर खालिस्तान के नारे लिखकर और पोस्टर चिपकाकर आतंक फैलाने के मामले में पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हिमाशु गिल उर्फ हिमाशु पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला ऋषि नगर नक़ोदर और अब्दुल रजाक बट उर्फ याकू पुत्र अब्दुल सातार बट निवासी सरीर थाना सदर नक़ोदर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से गिरफ्तार कार्तिक का I-Phone और गिरफ्तार तेजपाल सिंह का सैमसंग फोन बरामद किया गया।
Jalandhar News: खालिस्तानी नारे लिखने के मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियोhttps://t.co/2caFkhzzo0#earthquake #SagarikaGhatge #SupremeCourt pic.twitter.com/bFTNl6bSfr
— Encounter India (@Encounter_India) April 16, 2025
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सिटी नक़ोदर के मुख्य अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि आतंकी गुरपतवंत पन्नू के कहने पर पंजाब में आपसी भाईचारे का माहौल खराब करने के लिए सार्वजनिक जगहों पर खालिस्तानी झंडे और पोस्टर लगाए जा रहे है। इस काम को अंजाम कनाडा में रह रहा बलकरण सिंह दे रहा है वह गांव खानपुर में अपने भाई जशनप्रीत की मदद से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में जश्नप्रीत के साथ कार्तिक, तेजपाल और बीर सुखपाल भी शामिल हैं। बलकरण सिंह विदेश से पैसे भेजकर इन सभी की मदद कर रहा है।
इस संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना नक़ोदर में 13.04.2025 को धारा 196, 148, 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों बीर सुखपाल तेजपाल सिंह उर्फ़ पाली पुत्र सरबजीत सिंह निवासी मोहल्ला रणजीत नगर नक़ोदर, कार्तिक पुत्र सुरिंदर पाल निवासी गुरु तेगबहादुर नगर नक़ोदर तथा बीर सुखपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी खानपुर बड़ा थाना सदर नक़ोदर को 14.04.2025 को गिरफ्तार किया गया।
जिन्हें अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस घटना में उनके साथ हिमाशु गिल उर्फ हिमाशु पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला ऋषि नगर नक़ोदर तथा अब्दुल रजाक बट उर्फ याकू पुत्र अब्दुल सातार बट निवासी सरीर थाना सदर नक़ोदर शामिल थे। जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे में शामिल हिमाशु गिल उर्फ हिमाशु और अब्दुल रजाक बट उर्फ याकू को नामजद करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तेजपाल सिंह और कार्तिक के मोबाइल फोन भी इस घटना में इस्तेमाल किए गए पाए गए हैं।