उत्तर प्रदेशः यूपी के बहराइच में डेढ़ महीने से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। इसी बीच सुलतानपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पर एक सियार ने आतंक मचाया है। सियार बीती रात करीब 1 बजे चारपाई पर अपनी मां के साथ सो रही नवजात बच्ची को उठा ले गया। सियार ने करीब 60 मीटर दूर ले जाकर बच्ची को नोचना शुरू किया तो बच्ची रोने लगी। आवाज सुनकर माता-पिता दौड़कर मौके पर पहुंचे तो सियार भाग गया। सियार के हमले से बच्ची की मौत हो गई। पूरा मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियरा के कोड़रिया पुरवे का है। सियार के हमले से नवजात के सिर के ऊपरी हिस्से में काफी गहरा घाव हो गया है। परिजन सिर से रक्तस्राव देख सीएचसी मोतिगरपुर ले गए जांच चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान व स्थानीय पुलिस को दी है।

- Advertisement -