केवाईसी व ई नामिनेशन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला
बद्दीसचिन बैंसल: क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रवि आनंद ने भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इंप्लाईमेंट लिंक्ड इंसेंटिव(ईएलआई) योजना की उद्योगपतियों को जानकारी दी। उन्होंने मौके पर उद्यमियों की शंकाओं को भी दूर किया।
बैठक में श्रम अधिकारी अमित ठाकुर, ऊना के प्रवर्तन अधिकारी दीपक राज शर्मा, ऊना के बिलासपुर के रफ़ीक मोहम्मद व सोलन के मदन लाल भट्टी ने उद्योगपतियों को विभागीय जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान उद्योगपतियो की ओर से पूछे गये प्रश्नों के उत्तर व विधिन्न प्रकार की समस्याओं का निवारण किया गया । इसी के साथ उन्होंने केवाईसी. व ई-नॉमिनेशन की महत्वता के बारे में भी बताया गया ।
बद्दी कार्यालय में आयोजित बैठक में लुमिनीऔस, लिवगार्ड, औरो स्पिनिंग मिल्स, अरिस्ट स्पिनिंग, एमएस सर्विसेज, स्टेसलिद, बिरला, विनसम टेक्सटाइल, व रत्नासागर आदि कंपनियों के प्रतनिधियिों ने भाग लिया।