बडसाला में प्राचीन तालाब का किया जीर्णोद्धार
ऊना/सुशील पंडित: जिला में होमगार्ड्स व फायर ब्रिगेड ऊना के जवानों ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ करने का अभियान छेड़ा है। इसी मुहिम के अंतर्गत ऊना होमगार्ड्स कंपनी,महिला प्लाटून व अग्निशमन केंद्र ऊना के जवानों ने सोमवार को गांव बडसाला में प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। होमगार्ड्स 12 वी वाहिनी ऊना के कमांडेंट मेजर विकास सकलानी के दिशा निर्देशन के अनुसार ऊना के गांव वडसाला में तालाबों की सफाई कर जीर्णोद्धार किया गया है। बावड़ियां साफ की गई है।
इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है । खुद सफाई करके लोगों को सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग की इस मुहिम को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सराहा जा रहा है । ये सबक भी दिया जा रहा है कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर के लिए कितनी उपयोगी है। कमांडेंट विकास सकलानी ने इस मुहिम में जन सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभियान में प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ किया जा रहा है ताकि गर्मी में पानी की कोई किल्लत न आए । उन्होंने मुहिम की सफलता के लिए हर वर्ग से जवानों का सहयोग करने की बात कही है।