ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर के समीप स्थित पार्किंग में खड़े ट्रक पर सोने के लिए चढ़े अमृतसर के रहने वाले ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक की पहचान विशाल कुमार पुत्र रशपाल सिंह निवासी मोहल्ला भगतां वाला, अमृतसर के रूप में हुई है। ऊना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर से श्रद्धालु ट्रक में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के पश्चात रविवार रात्रि पीरनिगाह मंदिर पहुंचे। जहां पर सभी श्रद्धालुओं को ट्रक से उतारने के बाद चालक विशाल कुमार टूल बॉक्स के ऊपर चढक़र सोने की तैयारी करने लगा। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया। इस हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, और आगामी जांच शुरू कर दी है