भगवान के उच्च आदर्शों को जीवन में डालें: विजय कुमारी
ऊना/सुशील पंडित: भगवान श्री राम के जन्मदिन को समर्पित दिवस के उपलक्ष्य में सलोह में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया । इस मौके पर समाजसेवी सपना जसवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधन में कहा कि पिछले 25 वर्ष से उन्होंने रामलीला का मंचन अपने घर के प्रांगण से शुरू किया था। श्री राम जी के कृपा दृष्टि और बीर बजरंगी की बरदहस्त के चलते अब भी धार्मिक कार्यक्रम जारी है। इस मौके पर बच्चों के द्वारा हनुमान चालीसा और कविता पठन, और महिलाओं के द्वारा कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया।
ईव 17 स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार के उपहार स्वरूप, कापी,पेन बिस्कुट, फल और मिठाई भेंट किए गए । और महिलाओं के द्वारा कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया। बच्चों को पुरस्कार वितरण सेवानिवृत्त अध्यापिका विजय कुमारी ने किया। कीर्तन के कार्यक्रम में 25 महिलाओं ने अंश ग्रहण किया। विजय कुमारी ने स्टूडेंट्स व महिलाओं को भगवान श्री राम के उच्च आदर्शों को अपने जीवन में शुमार करने के लिए प्रेरित किया।