रेवाड़ीः रेलवे जंक्शन के पास जीआरपी पुलिस ने एक महिला का गला-सड़ा शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन की दीवार के पास से लोगों ने एक महिला का शव देखा, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। मौके पर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद शव को फेंका गया है।

- Advertisement -