- Advertisement -
HomeNationalMahakumbh की Fake Video बताकर अफवाह फैलाने के मामले में 8 पर...

Mahakumbh की Fake Video बताकर अफवाह फैलाने के मामले में 8 पर FIR दर्ज

प्रयागराजः महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में 7 ‘एक्स’ अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए 8 सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ है, जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से 3 लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस’ से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह नेपाल का पाया गया। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है।

यह भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 ‘एक्स’ अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, टाइगर यादव की ‘आईडी’ से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है।

भ्रामक पोस्ट करने वाले 07 एक्स (ट्विटर) अकाउंट इस प्रकार हैं-

  • Brajesh Kumar Prajapati (@brajeshkmpraja)
  • RAJJAN SHAKYA (@RAJJANS206251)
  • Ashfaq Khan (@AshfaqK12565342)
  • Satyaprakash Nagar (@Satyapr78049500)
  • Priyanka Maurya (@Priyank232332)
  • Akash singh Bharat (@Akashsinghjatav)
  • Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305)

इंस्टाग्राम एकाउंट, टाइगर यादव (आई.डी. @tigeryadav519) से एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया गया है कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और श्रद्धालुओं की सांस चल रही है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page