क्या अब भी बरकरार है पूर्व नेता का प्रशासन पर दबाव या कालोनाईजर ने कहीं जोड़ लिया कनैक्शन ?
जालन्धर (अनिल वर्मा): वैस्ट हल्के के अधीन पड़ते राज नगर के चूना भट्ठी इलाके में पनप रही 4 एकड़ की अवैध कालोनी पर आज निगम की टीम ने दूसरी बार कारवाई कर डिच मशीन चलाई। यह कारवाई एटीपी राजिंदर शर्मा के नेतृत्व में की गई।
कारवाई दौरान कालोनी में कई जगह की गई प्लाटिंग की चार दीवारी को डिच मशीन से गिरा दिया गया । जबकि यहां बन रही डीलरों की 12 कोठियों को अनदेखा किया गया। सूत्रों की माने तो जब निगम की डिच मशीन यहां बन रही डीलरों की अवैध कोठियों की तरफ घूमी तो कारवाई करने गए अधिकारी को एक फोन आ गया जिसके तुरंत बाद डिच मशीन का मुंह कोठियों से हटा कर प्लाटिंग की ओर घूम गया।
कारवाई करने गई टीम यहां तीन चार जगह हुई प्लाटिंग की बाऊंडरी वाल गिरा कर वापिस लौट गई। इस अवैध कालोनी सबंधी कई शिकायतें कमिशनर सहित मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंची थी जिसमें आरोप लगाए गए थे कि यह अवैध कालोनी निगम के अधिकारियों की शह पर पनप रही है और यहां टीम बार बार हल्की फुल्की कारवाई कर खानापूर्ति कर रही है। इस अवैध कालोनी पर बीते 1 अप्रैल 2024 को भी एटीपी विनोद कुमार द्वारा डिच मशीन चलाई गई थी मगर इसके बाद कालोनाईजर के खिलाफ पापरा एक्ट के आधीन एफआईआर दर्ज करने तथा अवैध कालोनी में आम जनता को प्लाट खरीदने से रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की कारवाई को ठंडे बस्ते में डाल कर फाईल बंद कर दी गई थी।
यह भी जानकारी मिली है कि अप्रैल महीने में इस अवैध कालोनी में कारवाई करने गई टीम को एक उच्चाधिकारी ने खूब डांट लगाई थी और बाद में एक अधिकारी की बदली भी कर दी गई थी।
इस मामले में जनहित सोसायटी द्वारा माननीय लोकपाल पंजाब में केस भी दायर किया जा चुका है। राजनैतिक एंगल से देखा जाए तो यह कालोनी पूर्व सांसद के करीबी की बताई जा रही है मगर पार्टी छोड़ जाने के बाद भी यह कालोनी खुलकर डवैल्प हो रही थी और मौके पर कई जगह डीलरों द्वारा बिना नक्शा पास करवाए बेचने के लिए कोठियां तैयार की जा रही है।
आज हुई कारवाई के बाद निगम टीम की हुई फजीहत सबंधि जब एटीपी रजिंदर शर्मा से बात करनी चाही तो उन्होने इस सबंधी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।