ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा रेड क्रॉस सोसाइटी और रिबन क्लब के सौजन्य से सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने की।
इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. किरण कुमारी ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया और बताया कि ऐसे प्रशिक्षण जीवन रक्षक सिद्ध हो सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, सिविल अस्पताल बंगाणा ने सीपीआर प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी तथा आपातकालीन स्थिति में जीवन बचाने के लिए एक प्रायोगिक प्रदर्शन (डेमो) भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. अणु लखनपाल, प्रो. कृष्ण चंद, पुस्तकालयाध्यक्ष सुदर्शन सहित अन्य संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने सिविल अस्पताल बंगाणा की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

