नोएडाः देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के केसों में लगातार बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं नोएडा में 11 महिलाएं और 8 पुरुष कोविड पॉजिटिव पाए गए है। वहीं आज कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। दूसरी ओर चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में अस्पताल में कोरोना के मरीज को चंडीगढ़ में रैफर किया गया था। जहां मरीज की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मरीज का सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। 3 दिन से उसे सांस लेने में तकलीफ थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले राजकुमार (40) के रूप में हुई है। फिलहाल वह लुधियाना में रह रहा था।
नोएडा में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 19 हो गई है। सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सभी की उम्र 24 से 71 के बीच है। बीती 26 मई को भी नोएडा में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। डॉक्टर ने सभी लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है। जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग के कैंप लगाने के लिए कहा गया है। वहीं मरीजों की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब टेस्ट भेजी गई है।
दिल्ली में दो साल बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 104 मरीजों की पुष्टि की गई है। जबकि 24 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इससे पहले वर्ष 2023 की सात मई को कोरोना के 119 मरीज सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कोरोना के मामले सरकार के संज्ञान में है। अस्पतालों में पूरी तरह से व्यवस्थाएं है। एडवाइजरी भी जारी की है जो पूरी देखरेख कर रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी प्रकार की कोई घबराने की स्थिति नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि नए वेरिएंट के कारण होने वाले कोविड में अब तक केवल वायरल बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं। लोगों से अपील है कि वह घबराएं नहीं। सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को एडवाइजरी भेजी है। यह सिर्फ एहतियात के तौर पर कदम उठाया गया है। अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं और उपकरणों के साथ तैयार रहने की सलाह दी है। चिंता का कोई कारण नहीं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोविड-19 के 104 सक्रिय मामलों की सूचना दी। इंसाकोग के डाटा के अनुसार यह पता चला है कि देश में कोविड के एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 वेरिएंट मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दोनो वेरिएंट को सब वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। इसको लेकर निगरानी जारी है।
