मोगाः देश में करोना के मरीजों की संख्या एक बार बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी और पंजाब में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बीते दिन अमृतसर में कोरोना का पॉजिटिव केस सामने आने के बाद राज्य के सेहत विभाग द्वारा पंजाब के सभी अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि किसी किस्म की कोई परेशानी न हो। इसी के चलते मोगा के सिविल अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।
मोगा के सीएमओ डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि पहली बात तो यह है कि हमें अभी घबराने की जरूरत नहीं और यह जो वायरस है यह पहले जैसा भी नहीं है और पंजाब में अभी एक ही मरीज सामने आया है। फिर भी इत्यात के तौर पर अगर मोगा के सरकारी अस्पताल की बात की जाए तो यहां पर हमारे पास सभी पुख्ता प्रबंध है और सभी डाक्टरों और स्टाफ को पूरी हिदायत भी जारी की गई है कि इस और खास ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगातार बुखार, खासी और बदन दर्द आदि की कोई समस्या आ रही है तो मोगा के सरकारी अस्पताल में सभी तरह के टेस्ट फ्री किए जा रहे हैं और आप को कोई भी परेशानी लग रही है तो उसका टेस्ट जरूर करवाएं।

