जालंधर/ENS: शहर के मॉडल हाउस इलाके एक वकील पर जानलेवा हमले होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए घायल वकील राघव अरोड़ा के भाई ने बताया कि उसका भाई सलून पर गया था।
इस दौरान हथियारों से लैस हमलावर लुक्स सलून मे दाखिल हो गए और तोड़ फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद देखते ही देखते हमलावरों ने राघव पर धावा बोल दिया। घायल के भाई ने कुछ युवको पर आरोप लगते हुए कहा कि हमलावरों ने राघव के सिर पर हथौड़े और रिवाल्वर का बट मारा।
घ्याल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक वकील पर हुए हमले की वजह सामने नहीं आई है।