मेहसाणाः गुजरात के मेहसाणा में शनिवार को निर्माण स्थल पर जिले में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, जासलपुर के पास गांव में मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। यह घटना कादी शहर में घटी। जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर भूमिगत टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे। इस दौरान मिट्टी धंस गई और मजदूर उसमें दब गए।
एक अधिकारी ने बताया कि 4 से 5 मजदूरों के फंसे होने की संभावना है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मेहसाणा SP तरुण दुग्गल ने बताया कि जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए।