हरियाणा: पंचकूला एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 2 करोड़ 22 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंशुमन नेगी और रायदान माली के रूप मे हुई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के इंचार्ज तेजेंद्र सिंह ने बताया कि इस गिरोह के आरोपी पार्थ जानी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जिससे पूछताछ के बाद उसने दो और आरोपियों की जानकारी दी , जिन्हे पुलिस ने 3 लाख की रिकवरी के साथ काबू किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात और दूसरे को उत्तराखंड से पकड़ा है। उक्त गिरोह ने 12 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर 2 करोड़ 22,70,000 की ठगी मारी है।
सेक्टर 7 के रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर 2023 में मामला सामने आया था। इस मामले में अभी तक इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से ठगी के पैसे रिकवर किए जाने बाकी है।पुलिस को जांच मे पता चला कि कुछ पैसे आरोपियों के खाते में भी है। कोर्ट के आदेशों के बाद पैसे अकाउंट मे फ्रीज करवा कर रिकवर किए जाएंगे।