पंचकूलाः पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित दिल्ली-शिमला हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार डिवाइडर से टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसा सोमवार देर रात करीब 11 बजे के करीब हुआ।
Haryana News: Highway पर दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो
news :https://t.co/SU3ljHEt6E pic.twitter.com/4hAcI4dBWU— Encounter India (@Encounter_India) April 8, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को कार से बाहर निकालने में मदद की। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और डायल 112 को सूचना दी। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर-21 और सेक्टर-20 के बीच बने नए हाईवे कट की वजह से इस इलाके में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस कट को लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से लोगों की जान बचाई जा सके।