बठिंडा: शहर के ओवर ब्रिज पुल के निचे स्थित प्रताप नगर मे रेलवे लाइनों के नजदीक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत नशे से हुई है।
Punjab News : Railway Lines के पास मिला युवक का शव, नशे की आशंका, देखे वीडियो #TwitterDown #VIDEO #viralvideo #KesariChapter2 #China #Ajithkumar𓃵 #mumbaiattack pic.twitter.com/9vUPEwXPrD
— Encounter India (@Encounter_India) April 9, 2025
मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक मृतक के पास एक लाइटर और इंजेक्शन मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल के शवगृह मे 72 घंटे के लिए रखवा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले मे कोई खास इनपुट नहीं मिली है।